वीडियो में दीपिका शादी से पहले या शादी से इतर शारीरिक संबंध रखने के फैसले सहित कई अन्य मुद्दों पर फैसले लेने की आजादी के बारे में बोलती दिख रही हैं।
सोनाक्षी से मंगलवार को 'माय च्वॉइस' पर अपनी राय देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, "महिला सशक्तिकरण का मतलब हमेशा इस चीज से नहीं होता कि आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं या आप किसके साथ शारीरिक संबंध रखना चाहती हैं। इसका मतलब रोजगार व क्षमता से होता है।"
उन्होंने कहा, यह (वीडियो) एक अच्छी पहल है..लेकिन मेरा मानना है कि सशक्तिकरण उन महिलाओं का किया जाना चाहिए, जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है।' जाने-माने फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया निर्देशित 'मॉय च्वाइस' करीब दो मिनट की वीडियो है, जो आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।