फिल्म 'उड़नछू' से सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी कर रहे गौतम गुलाटी का मानना है कि फिल्मों में कदम रखना इतना आसान काम नहीं है।
गौतम, सलमान खान के होस्टिंग शो 'बिग बॉस 8' से लाइम लाइट में आए हैं और उसके बाद से ही गौतम के फिल्मों में आने की चर्चाएं शुरू हो गई थी।
गौतम ने मंगलवार को 'उड़नछू' के लॉन्च की घोषणा पर कहा, "फिल्मों में आना मुश्किल है। अपने दम पर स्वयं को लॉन्च करना आसान नहीं है। लेकिन मैंने पहले ही दिन से यह ठान रखी थी कि अगर मैं कुछ करूंगा, तो अपने बूते पर करूंगा।"
उन्होंने कहा, "ऐसा अब हो रहा है। मेरी एक सोच है कि मैं जो कुछ सोचा करता था, मैं उसे अब करने में समर्थ हूं।"
गौतम छोटे पर्दे के चर्चित धारावाहिक 'दीया और बाती हम' में भी अभिनय कर चुके हैं.वह कहते हैं कि 'बिग बॉस' की वजह से लोग उन्हें जानते हैं और उनसे प्यार करते हैं। 'उड़नछू' का निर्देशन आर. विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले विपिन पराशर करेंगे।
Thursday, April 02, 2015 12:19 IST