अक्षय कुमार की फिल्म `गब्बर इज़ बैक` का एक बेहद रोमांटिक गीत `तेरी मेरी कहानी` रिलीज हो गया है। गीत में अक्षय कुमार बारिश के मौसम में करीना कपूर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
अरिजीत सिंह और पलक मुन्चाल की आवाज में गाया यह गीत काफी तरोताजा और स्फूर्ति देने वाला है। गीत में करीना अपने उसी रोमांटिक और चुलबुले अंदाज में इंडो-फ्यूजन ड्रैस में अक्षय के साथ इठलाती नजर आ रही हैं।
हालाँकि फिल्म में करीना मुख्य भूमिका में नहीं है। फिल्म की मुख्य हीरोइन श्रुति हासन है। करीना फिल्म में कैमियो करती नजर आएगी। कृष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvTVhfb3UzMS0xOE0=
Thursday, April 02, 2015 16:01 IST