बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी बॉबी देओल के साथ काम नही करना चाहती है । बॉबी काफी समय से फिल्मों से दूर है। वह अब अपने भाई सनी देओल की तरह अपने आपको व्यस्त रखने के लिए एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम चंगेज है।
इस फिल्म का निर्माण वह अपने घरेलू बैनर वियजेता फिल्म्स के तले करेंगे और इस फिल्म में लीड रोल में भी वे दिखाई देंगे। बताया जाता है कि बॉबी ने फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए नरगिस को एप्रोच किया, लेकिन नरगिस ने यह कह कर फिल्म करने से इंकार कर दिया कि वह व्यस्त हैं और फिलहाल उनके पास डेट्स नहीं है।
चर्चा है कि नरगिस बॉबी जैसे फ्लॉप सितारे के साथ काम करने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
Friday, April 03, 2015 10:05 IST