अक्षय ने कहा, "मेरी फिल्में व्यवसायिक होती हैं। मैं अपनी फिल्मों में समाजिक मुद्दों पर कोई भाषण नहीं देता। एक अभिनेता के तौर पर मैंने हमेशा अलग तरह की फिल्में चुनी हैं, जैसे 'ओएमजी: ओह माई गॉड' धर्म पर आधारित थी, 'बेबी' आतंकवाद पर आधारित थी और फिल्म 'गब्बर इज बैक' भ्रष्टाचार पर आधारित है। मुझे लगता है कि यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वह आपकी फिल्म को किस तरह से लेते हैं।"
फिल्म 'गब्बर इज बैक' का निर्देशन दक्षिण के सुप्रसिद्ध अभिनेता क्रिश ने किया है और इसका निर्माण संजय लीला भंसाली और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा श्रुति हसन भी दिखेंगी। फिल्म एक मई 2015 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय एक सजग, न्यायसंगत और भ्रष्टाचारियों के दुश्मनों के रूप में दिखेंगे।