'नशा' से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं अभिनेत्री पूनम पांडे आने वाली 'हेलेन' में दिखाई देंगी। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि यह फिल्म बीते जमाने की मशहूर नृत्यांगना हेलेन की जीवनी पर आधारित नहीं है।
पूनम ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म 'हेलेन' डांसर हेलन की जीवनी पर आधारित नहीं है। हमारी फिल्म की हेलन बस महान नृत्यांगना की कला का हल्का सा अनुभव देती है। इस समय मैं फिल्म में अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती।"
एक तरफ जहां पूनम ने 'हेलेन' के जीवनी आधारित फिल्म न होने का दावा किया है वहीं, सूत्रों का कहना है कि फिल्म में मशहूर नृत्यांगना हेलेन का मशहूर गाना शामिल किया गया है और पूनम उसके लिए अभ्यास भी कर रही हैं। पूनम ने कहा कि वह फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अभ्यास शुरू कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा, "अभी तो अभ्यास चल रहा है और मैं नृत्य सीख रही हूं। हम अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मुंबई और गोवा में फिल्माया जाएगा।"
अजीत राजपाल के निर्देशन में बन रही 'हेलेन' का निर्माण सुरेश नाकुम और विपिन मेधेकर के द वल्र्ड नेटवर्क के बैनर तले हो रहा है।
Friday, April 03, 2015 10:15 IST