शाहिद कपूर ने हाल ही में एक नया हेयर कट कराया है लेकिन उन्हें इस हेयर कट को कराने और इसे छुपा कर रखने के लिए बहुत मशक्क़त करनी पड़ी।
शाहिद कपूर ने यह हेयर कट निजी तौर पर नहीं बल्कि अपनी आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए कराया है। जिसके लिए उन्हें रात के दो बजे सैलून जाना पड़ा ताकि कोई उन्हें देख ना ले और उनका यह लुक फिल्म से पहले ही खुल ना जाए।
जब शाहिद कपूर हेयर कट कराने के लिए सैलून पहुंचे तो उन्होंने देखा एक कैमरामैन उनका पीछा कर रहा था। जिसके चलते शाहिद को हेयर कट लेने के बाद दो घंटे तक सैलून में ही रुकना पड़ा।
Friday, April 03, 2015 15:56 IST