महानायक अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' प्रेरणादायक लगी है। अमिताभ ने शनिवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर फिल्म की तारीफ की है।
फिल्म की शूटिंग के बीच में ही इसके अभिनेता पॉल वॉकर का निधन हो जाने के बारे में अमिताभ ने लिखा 'कोई नहीं मरता।'
बिग बी ने लिखा, "फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' देखना इतना प्रेरणादायक है कि वास्तव में इसके प्रेज़ेटेशन और एक्शन के क्षण आप जैसे जिंदा हो सकते हैं। कोई हमेशा के लिए खत्म नहीं होता, कोई भी मरता नहीं है, वे सभी एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं।"
हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल, जेसन स्टेथम, ड्वेन जॉनसन और मिशेल रॉड्रिग्ज अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में उतरी थी।
Monday, April 06, 2015 12:02 IST