मारधाड़-रोमांच से भरपूर हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरियस 7' अमेरिका में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे दौड़ रही है। इसने पहले सप्ताहांत में ही 14.36 करोड़ डॉलर कमा लिए हैं।
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की यह फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले 9.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ यह रिकॉर्ड फिल्म 'कैप्टन अमेरिका : द विंटर सोल्जर' के नाम दर्ज था।
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के अनुसार, 'फ्यूरियस 7' पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इतिहास की शीर्ष 10 फिल्मों में नौवें पायदान पर है। 'फ्यूरियस 7' की इस जबर्दस्त कमाई की एक वजह यह भी है कि यह दिवंगत अभिनेता पॉल वाकर की आखिरी फिल्म है।
पॉल का 2013 में एक कार हादसे में निधन हो गया था।
Tuesday, April 07, 2015 13:46 IST