फिल्मकार अरबाज खान का कहना है कि उनकी चर्चित फिल्म 'दबंग' का तीसरा पार्ट भी बनेगा। उनका कहना है कि इसमें एक या दो साल लग सकते हैं। अरबाज ने 2010 में 'दबंग' बनाई और उसके बाद इसका सीक्वल बनाया और उसका निर्देशन किया। वह अब इसका तीसरा पार्ट बनाने के लिए अपने सुपरस्टार भाई सलमान खान के फ्री होने का इंतजार कर रहे हैं।
अरबाज ने एक बुक लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं को बताया, "'दबंग 3' पर बात चल रही है। सलमान जब अपनी फिल्मों और बाकी काम से निबट जाएंगे, तो मैं और वह साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा, "हम स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे। इसमें एक या दो साल लग सकते हैं।"
अरबाज ने कहा कि वह इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी शायद किसी और को सौंपेंगे। सलमान फिलहाल 'प्रेम रतन धन पायो' और 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इनसे निबटने के बाद वह करन जौहर की फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग शुरू करेंगे।
Tuesday, April 07, 2015 13:53 IST