इन दिनों 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग पूरी होने की कगार पर है जिसका अंतिम शूट कार्यक्रम कश्मीर में होना है। फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सुनने में आया है कि फिल्म में नवाजुद्दीन एक आईएसआई एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपने इस किरदार को मजबूत बनाने के लिए मुम्बई में कुछ दृश्यों की ट्रेनिंग में लगे हैं, जिनमें कुछ फिज़िकल ट्रेनिंग भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक नवाज को यह ट्रेनिंग इसलिए क्योंकि फ़िल्म में वो एक आई एस आई एजेंट बने हैं जो फ़िल्म में सलमान की मदद करता है। वैसे आई एस आई एजेंट के रूप में नवाज़ को देखना काफी दिलचस्प होगा, और हो भी क्यों न कहानी में एक गंभीर पुलिस अफसर की भूमिका के बाद बदलापुर में अपने ज़बरदस्त सेन्स ऑफ़ ह्यूमर का परिचय दे चुके नवाज़ ने यह बता दिया है की दर्शकों के मनोरंजन में वह कोई कसर नहीं छोड़ते।
Thursday, April 09, 2015 12:22 IST