फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपनी पूर्व पत्नी कल्की कोचलिन की फिल्म 'मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्की हमेशा से ही इस तरह के किरदार निभाना चाहती थी।
फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग के मौके पर अनुराग ने कहा, "वह हमेशा से ही इस तरह के किरदार की तलाश में रहती थी। वह हमेशा उन फिल्मों से अलग कुछ करना चाहती थी जो कि उसने पूर्व में की हैं।"
कल्की को पूर्व में 'देव डी' और 'दैट गर्ल इन येलो बूट' जैसी फिल्मों में निर्देशित कर चुके अनुराग ने कहा, "मैंने उसे इसके लिए तैयार होते देखा है इसलिए मैं उसे स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हो रहा हूं।"
इस फिल्म में कल्की ने मस्तिस्क पक्षाघात से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए उनकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है।
सोनाली बोस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
Friday, April 10, 2015 15:08 IST