बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बाल बढ़ाए हैं। यही नहीं, उन्होंने कुछ बालों पर नीला रंग कराया है। प्रशंसकों को शाहिद के इस नये लुक के दर्शन इंस्टाग्राम पर हुए। इसमें वह बढ़ी हुई दाढ़ी व मूंछ में दिखे।
उनके बाल भी बढ़े हुए थे और कुछ बाल नीले रंग में रंगे दिखे। शाहिद (34) ने अपने नए लुक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, ''गंभीर व गूढ़ फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बालों में थोड़ा रंग करवा रहा हूं। इसकी शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता।
'' अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' पंजाब के मादक पदार्थो की गिरफ्त में होने की कहानी कहती है। इसमें करीना कपूर, आलिया भट्ट एवं चर्चित पंजाबी गायक व अभिनेता दलजीत दोसांझ भी हैं।
Monday, April 13, 2015 12:30 IST