हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा ने गुरुवार को लारा दत्ता के जन्मदिन पर बधाई दी।
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा का गुरुवार को 37वां जन्मदिन है। दीया, प्रियंका और लारा एक ही साल मिस इंडिया चुनी गई थीं। प्रियंका ने ऐसी एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की और लिखा, ''एक शानदार महिला को जन्मदिन की ढेरो बधाइयां। तुम हमेशा रानी रहोगी लारा दत्ता।
दीया मिर्जा ने भी लारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की ढेरो बधाईयां खूबसूरत, उदार, आकर्षक महिला। मैं तुमसे प्यार करती हूं।"
गौरतलब है कि तीनों ने ही साल 2000 में एक साथ अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और जीत दर्ज की थी।
लारा ने 'अंदाज', 'हाउसफुल', 'भागम भाग', 'चलो दिल्ली' जैसी फिल्मों में काम किया है। इन्होंने टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ शादी की और अब इनकी एक बेटी भी है।
Friday, April 17, 2015 11:30 IST