अभिनेता आयुष्मान खुराना और नवोदित अभिनेत्री भूमि पेडणेकर अभिनीत फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने शुक्रवार को अपनी रिलीज के 50 दिन पूरे कर लिए हैं।
फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स ने घोषणा की है कि इसे 23 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज किया जाएगा. यश राज फिल्म्स ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की।
सभी जगह सराही गई इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। इसमें भूमि ने एक अधिक वजनी लड़की संध्या का किरदार निभाया है।
वहीं आयुष्मान खुराना ने संध्या के पति का किरदार अदा किया है। यह फिल्म एक पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित है।
Saturday, April 18, 2015 17:30 IST