आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के निर्माता काफी समय से इस फिल्म के लिए उन लड़कियों की तलाश में थे। जिसके लिए हजारों लड़कियों के ऑडिशन लिए गए। लेकिन अब उन्हें फिल्म में आमिर की बेटी का किरदार निभाने वाली लड़कियां मिल गई हैं।
फिल्म में आमिर खान एक पहलवान कोच माहवाईर् फोगट का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जितने वाले तीन खिलाडियों को ट्रेनिंग दी है जिनमें से दो उनकी खुद की बेटियां गीता और बबिता हैं।
इन दोनों किरदारों में से गीता का किरदार निभाने वाली एक एथलीट को फिल्म की टीम ने चुन लिया है जो हरियाणा की एक एथलीट है। वहीं पहले यह भी कहा जा रहा था कि इस किरदारों के लिए तापसी पन्नू, अक्षरा हासन और दीक्षा सेठ के नामों पर चर्चा चल रही है।
वहीं एक सूत्र का कहना है कि इस किरदार के लिए 15-20000 लड़कियों के ऑडिशन के साथ-साथ तापसी पन्नू और कृतिका कामरा का भी ऑडिशन लिया गया था लेकिन इसके लिए हरियाणा की एथलीट ही चुनी गई।
हालाँकि फिल्म के निर्देशक नितीश तिवारी ने अभी इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सभी बातें सिर्फ अफवाह हैं।
Sunday, April 19, 2015 09:30 IST