रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म `बॉम्बे वेलवेट` के पहले गाने `फीफी` की सफलता के बाद फिल्म का एक और नया गाना `मुहब्बत बुरी बीमारी` रिलीज हो गया है। गाने में अनुष्का शर्मा जो फिल्म में रणबीर की प्रेमिका बनी है उन्हें समझा रही हैं कि `मुहब्बत बुरी बीमारी, लगी तुम्हें तो तेरी जिम्मेदारी`।
क्लासिक टच वाले इस गाने का संगीत अमित त्रिवेदी और मिकी मैकक्लियरि ने दिया है। फिल्म का यह गाना क्लासिक होने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय टच भी रखता है।साथ ही गाने में प्रयोग किये सेक्सोफोन ने इसमें चार चाँद लगा दिए हैं।
अनुष्का शर्मा और रणबीर पर फिल्माए गए इस गाने में अनुष्का शर्मा काफी सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं। जो हमें 60 के दशक की अभिनेत्रियों की याद दिलाती है। फिल्म मई को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvZS1NTkx6R0wxZVE=
Sunday, April 19, 2015 09:31 IST