फिल्मकार केन घोष ने अपनी आगामी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' के लिए अभिनेता शाहिद कपूर से संपर्क करने की अफवाहों का खंडन किया है। उनका कहना है कि उनकी इसके लिए हमेशा से नई व युवा प्रतिभा को लेने की योजना रही है।
केन को 'इश्क विश्क'(2003), 'फिदा' (2004)व 'चांस पे डांस'(2010) जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। इन तीनों ही फिल्म में शाहिद कपूर हैं।
केन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने 'एक्सएक्सएक्स' के लिए न तो कभी शाहिद और न ही किसी अन्य चर्चित अभिनेता से संपर्क किया। यह फिल्म हमेशा से युवा प्रतिभा को लेकर बनाने की योजना थी।"
Monday, April 20, 2015 18:30 IST