शिव सेना की प्रत्य़क्ष प्रस्तुतिहाथों में भगवा झंडे उठाये हुए और `पाकिस्तानियों वापस जाओ` एवं `वंदे मातरम` के नारे लगाते हुए, मंगलवार को शिव सेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी संगीतज्ञों की प्रेस वार्ता में ज़बरदस्ती घुस कर तोड़फोड़ की।
सस्ती सीएनजीकेंद्र के सस्ती घरेलु गैस उपलब्ध कराने के फैसले के बाद सीएनजी की कीमतों में 15 रूपए प्रति किलो की कटौती और घरेलु गैस में पाँच रूपए की कटौती की गयी।
महंगाई की मारमदर डेरी द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के साथ ही दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर से दूध की कीमतों में वृद्धि हुई।
एक हाथ दे एक हाथ ले मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को वार्षिक सब्सिडाईज़ड सिलेंडरों के संख्या 9 से बढ़ा कर 12 कर दी वहीँ दूसरी ओर तेल संघों ने भी डीजल कि कीमतों में 57 पैसे कि बढ़ोतरी की।
टीम इंडिया को धो डाला!अंतिम एक दिवसीय मैच 87 रनों से हारने के बाद और न्यूज़ीलैंड के हाथों 4 - 0 से श्रृंखला खोने के साथ ही भारत को अपने क्रिकेटिंग इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।