•  

    खबरदार प्रेमियों!
    जहां एक ओर प्रेमी जोड़े वैलेंटाइनस डे मनाने के लिए तैयारी में जुटे हैं वहीँ दूसरी ओर शिव सेना ने भी इस दिन के विरोध में अपनी कमर कस ली है।
  • यूपीए 3 एक्सप्रेस यूपीए 3 एक्सप्रेस अंतरिम बजट में रेल्वे ने यात्री भाड़ा एवं माल भाड़ा नहीं बढ़ाया। परन्तु आने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र 73 नयी ट्रेनों और 17 विशिष्ट वातानुकूलित ट्रेनों की घोषणा ज़रूर कर दी।
  • कुलियों से मिले राहुल कुलियों से मिले राहुल सभी को समान मिलने की मुखालफत करने के कुछ ही दिन बाद राहुल ने इस क्षेत्र में कार्य करना भी शुरू कर दिया है। और इसीलिए आज उन्होंने दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर कुलियों से मुलाक़ात की।
  • राजनैतिक वैलेंटाइन्स डे! राजनैतिक वैलेंटाइन्स डे! मुस्लिमों के बाद अब नरेंद्र मोदी ने दलित वोट बैंक में यह कह कर पैठ बनाने कि कोशिश की, कि दलित और बहुजन उनके परिवार के समान हैं और वो उन्ही के बीच पीला बड़े हुए हैं। और अगर वे उन्हें चुनाव जीताते हैं तो वह उनके उत्थान के लिए कर्मबध रहेंगे।
  • मन में लड्डू फूटा! मन में लड्डू फूटा! भाजपा के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रति अपने रुख में नरमी दिखाते हुए, इस हफ्ते अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल के नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है।
  • क्रिकेट का राजा! क्रिकेट का राजा! अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति ने कुछ संरचनात्मक एवं आर्थिक सुधारों को स्वीकृत कर के भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को खेल का सर्वोसर्वा बना दिया। और अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ के मुखिया के तौर पर चुने जाने से एन श्रीनिवासन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गए हैं।