अन्तत: न्याय की जीत!
नुपुर और राजेश तलवार को उत्तर प्रदेश के एक न्यायलय ने, अपनी बेटी आरुषि और घरेलु नौकर हेमराज के दोहरे ह्त्या काण्ड का दोषी पाते हुए, आजीवन कारावास कि सज़ा सुनाई है।
मोदी की जाली सीडी
शिव सेना द्वारा संचालित पत्रिका सामना ने एक विस्फोटक खुलासा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जाली सेक्स सी डी बनाने में लगी हुई है।
शर्म चौधरी!
तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल के शर्मनाक आचरण कि व्याख्या करते हुए शोमा चौधरी खुद एक बड़ी ही असहज स्थिति में पहुँच गयी हैं। तेजपाल का बचाव करते हुए शोमा ने कहा कि तरुण पहले ही बहुत कुछ कर चुके, शोमा के यह कहने से निश्चित ही उनका तात्पर्य तेजपाल द्वारा 6 माह के लिए अपने पद से इस्तीफा देने कि पेशकश से था जिसे कि वह एक प्रायश्चित के तौर पर देख रहे हैं।
तहलका!
गोवा पुलिस ने कहा कि, तहलका समाचार पत्रिका के 50 वर्षीय सम्पादक तरुण तेजपाल कि जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि तरुण तेजपाल द्वारा पीड़ित महिला पत्रकार को भेजे गए माफीनामे ने उन्हें नए सुबूत दिए हैं।
क्लीन चिट!
असली टेपों कि पूर्ति के आभाव में आम आदमी पार्टी ने स्टिंग में फंसे अपने उम्मीदवारों को क्लीन चिट दी। तहलका के संस्थापक सम्पादक जो कि आजकल अपनी एक कर्मचारी का यौन शोषण के आरोपों कि वजह से आजकल सुर्ख़ियों में हैं ने अपने सम्पादक के पद को 6 माह के लिए छोड़ा।
आम आदमी पार्टी के ऊपर स्टिंग की मार!
स्टिंग ऑपरेशन की एक क्लिप में आम आदमी पार्टी कि उम्मीदवार शाज़िया इल्मी से एक पत्रकार एक कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए कहा। जब आप उमीदवार ने कागज़ी सबूतों कि मांग की तो पत्रकार ने उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की।



