भारतीय होने पर गर्व है!

एक टीचर अपनी क्लास के बच्चों को कहती है की वो अमेरिकन है, वो अपनी क्लास के बच्चों से कहती है की यदि वो भी अमेरिकन है तो हाथ उठायें, वो नहीं जानते थे की ऐसा क्यों कह रही है पर अपनी टीचर की तरह लगने के लिए, उन्होंने अपने हाथ आग की लपटों की तरह हवा में उठा दिए!

पर वहां एक लड़की अपवाद की तरह बैठी थी!

उसका नाम गीता था और वो भीड़ के साथ नहीं भागी!

टीचर ने उसको पूछा, वो सबसे अलग क्यों रहना चाहती है गीता ने कहा, क्योंकि वो अमेरिकन नहीं है!

तब टीचर ने पूछा तो तुम क्या हो?

उसने गर्व से कहा, मैं भारतीय हूँ, और इस पर मुझे गर्व है!

टीचर को अब गुस्सा आ गया उसका चेहरा गुस्से से लाल हो गया उसने पूछा, तुम भारतीय क्यों हो?

गीता ने कहा क्योंकि मेरे मम्मी पापा भारतीय हैं, इसलिए मैं भी भारतीय हूँ!

अब टीचर का गुस्सा और बढ़ गया!

ये कोई कारण नहीं है उसने चिल्लाते हुए कहा, अगर तुम्हारी मम्मी और पापा "ईडीयट" है तो तुम क्या हो?

थोड़ी देर रुकने के बाद हल्की सी मुस्कान के साथ!

गीता ने कहा फिर मैं अमेरिकन हूँ!