गर्लफ्रैंड!

टेलीफ़ोन एक्सचेंज से एक लड़की ने अपने बॉय फ्रैंड का नया नम्बर लेकर उसे फ़ोन किया, और वहां किसी औरत ने उठाया लड़की ने पूछा:

क्या एडम से बात करवाएंगे?

वह नहा रहे है, उस औरत ने कहा!

प्लीज उनसे कहिये कि उनकी गर्लफ्रैंड का फ़ोन है उस लड़की ने कहा!

जब उसे कोई फ़ोन वापिस नहीं आया तो उस लड़की ने फिर फ़ोन किया, इस बार आदमी ने फ़ोन उठाया!

मैं एडम बोल रहा हूँ उसने कहा!

तुम मेरे बॉयफ्रैंड नहीं हो लड़की ने कहा!

मैं जानता हूँ, यही बात मैं अपनी पत्नी को पिछले आधे घंटे से समझाने कि कोशिश कर रहा हूँ!