असली माँ!

`मदर डे` पर एक परिवार के लोग इकठ्ठा होकर खाना खा रहे थे!

किसी कारण से माँ बिलकुल शांत थी!

आखिर उसके पति ने पूछ ही लिया कि क्या बात है?

पत्नी ने कहा कुछ नहीं!

पति ने फिर कहा, बोलने का कुछ लोगी क्या! सच में बताओ क्या बात है!

पत्नी ने कहा, क्या तुम सच में जानना चाहते हो? तो सुनो मैं अकेले घर में खाना बनाती हूँ, घर की सफाई करती हूँ, 15 साल से बच्चों को मदर डे पर खाना खिला रही हूँ!

पर तुमने कभी मेरा धन्यवाद तक नहीं किया!

पति बोला मैं किस लिए धन्यवाद करूँ 15 साल में मुझे कभी `फादर डे` पर एक गिफ्ट तक नहीं मिला!

पत्नी ने कहा हाँ ये तो है, लेकिन में इनकी असली माँ हूँ!