नशे में टून!

एक आदमी बार से निकला अपनी गाड़ी घुसा और गाड़ी चलने लगा अभी 500 मीटर ही गया होगा पुलिस वाले ने उसे रोक लिया!

पुलिस अफसर: सर प्लीज हमें जांच करनी है कहीं आप पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे हैं!

क्या आप अपनी सांस इस मशीन पर छोड़ेंगे?

आदमी: जी माफ़ कीजिये मैं ऐसा नहीं कर सकता मुझे दमा है, अगर मैंने इस मशीन पर सांस छोड़ी तो मुझे सांस लेने में परेशानी होगी!

अफसर: प्लीज हमारे साथ ब्लड टेस्ट के लिए अन्दर चलिए!

आदमी: मैं ये भी नहीं कर सकता क्योंकि मुझे अनीमिया है, अगर आपने मेरा ब्लड निकालने के लिए सुई डाली तो मैं ब्लड निकलने से मर जाऊंगा!

अफसर: तब आपको बाहर उतार कर 20 मीटर उस सफ़ेद लाइन तक चलना पड़ेगा!

आदमी: मैं ये भी नहीं कर सकता?

अफसर: क्यों?

आदमी: क्योंकि मैं (नशे में) टून हूँ, मैं चल भी नहीं सकता!