कौन कहाँ खड़ा है!

हर एक आदमी को एक दिन मरना होता है मरने के बाद जब स्वर्ग में जाते हैं तो भगवान सब से कहता है कि मैंने दुनिया में दो तरह के लोगों को बनाया है!

एक वो जो अपनी बीवियों पर हावी रहते हैं और दूसरे वो जो जिन पर उनकी बीवियां हावी रहती है!

मैं ये चाहता हूँ की ये दोनों तरह के लोग स्वर्ग में जाएँ!

उसके बाद भगवान स्वर्ग के द्वार के बाहर यह देखने आया कि कितने लोग किस पंक्ति में खड़े हैं!

भगवान ने देखा कि जिन महिलाओं पर पुरुष हावी थे उन महिलाओं की संख्या काफी कम थी!

जबकि जिन पुरुषों पर महिलाएं हावी थी वो लगभग दो लम्बी पंक्तियों में खड़े थे!

महिलाओं पर जो पुरुष हावी थे उस पंक्ति में सिर्फ एक ही आदमी खड़ा था!

भगवान ने कहा मैंने तुम लोगों को अपनी छवि के रूप में दुनिया में भेजा था और तुम शर्म आनी चाहिए तुम्हें...!

अरे इससे सीखो कुछ! बता मेरे बच्चे तुम ने ऐसा क्या किया जो तुम इस पंक्ति में आ गए वो आदमी कहने लगा मैं नहीं जानता मेरी बीवी ने मुझे यहाँ खड़े होने को कहा!