टक्कर मार दी!

एक शराबी नशे में टुन्न होकर जा रहा था तो पीछे से एक रिक्शावाला आया उस ने कहा:

हट जाओ हट जाओ!

शराबी हट गया और साइड पर एक घर के दरवाजे के सहारे खड़ा हो गया!

वहां उस को नींद आ गई, सुबह घर के मालिक ने दरवाज़ा खोला तो शराबी नीचे गिर गया, और चिल्लाते हुए बोला:

यार इतना तो साइड दिया था फिर भी टक्कर मार दी!