आखिरी इच्छा!

एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची चर्च में उपस्थित फादर ने उसे कहा अरे तुम किसलिए रो रही हो?

वह कहने लगी ओ फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ, पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी!

फादर ने कहा ओ हो ये तो सच में बहुत बुरा हुआ! अच्छा ये बताओ क्या उसकी कोई आखिरी इच्छा थी?

वह कहने लगी ............ हाँ फादर!

फादर तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?

महिला कहने लगी उसने मुझसे कहा कि इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो!