पहले मर जाऊं!
एक सेवानिवृत दम्पति रात को अपने बिस्तर पर सोने की तैयारी कर रहे थे सोते हुए पति ने पत्नी को पूछ लिया अगर मैं तुम्हारे मरने से पहले मर जाऊं तो तुम क्या करोगी?
थोड़ी देर सोचने के बाद पत्नी ने कहा:
उसके बाद में एक ऐसा घर देखूंगी जिसमें और भी दो तीन विधवा औरतें रहती हो जो उम्र में मुझ से छोटी हों जो मेरे छोटे मोटे काम कर लें!
फिर पत्नी ने अपने पति को पूछ लिया अगर मैं तुमसे पहले मर जाऊं तो तुम क्या करोगे?
पति ने कहा मैं भी कुछ ऐसा ही करूँगा जैसा तुम करोगी!