वह तुम्हें जानता है!
दो काफी बुजुर्ग पति पत्नी अपनी गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे पत्नी गाड़ी चला रही थी तभी सामने एक सिग्नल था जिसे वह नही देख पाई!
आगे जाकर पुलिस वाले ने उसे रोक दिया, मैडम आप जानती है आपने अभी अभी यहाँ ट्रैफिक नियम तोड़ा है!
पत्नी थोड़ा ऊँचा सुनती थी इसलिए उसने अपने पति की तरफ मुड़ते हुए पूछा क्या कह रहा है यह पुलिस वाला?
पति ने कहा ये कह रहा है कि तुमने ट्रैफिक नियम तोड़ा है!
पुलिवाले ने कहा क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूँ?
पत्नी: फिर अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा की क्या कह रहा है ये?
पति ने कहा वह तुम्हारा लाइसेंस देखना चाहता है!
पत्नी ने पुलिसवाले को लाइसेंस दे दिया ओ हो तो आप लुधिआना से है, मैं भी वहां काफी समय तक रहा और एक दिन एक बड़ी ही बदसूरत औरत के साथ डेट पर चला गया मैंने आप तक उतनी बदसूरत औरत नही देखी!
पत्नी अपने पति की तरफ मुड़ी और पूछा कि क्या कह रहा है ये?
पति ने कहा वह कह रहा है कि वह तुम्हें जानता है!