फोन ए फ्रेंड!

संता एक बार कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा!

अमिताभ: संता जी, तो आपने 50 लाख रूपए जीत लिए है और अभी भी आपकी एक लाइफलाइन फोन ए फ्रेंड शेष है अगर आप सही जवाब देते है तो आप यहाँ से 1 करोड़ रूपए जीतकर जायेंगे और अगर गलत जवाब दिया तो अफ़सोस कि आपको केवल 320000 रुपयों से ही संतुष्ट होना पड़ेगा!

क्या आप तैयार है?

संता हाँ!

अमिताभ: तो अंतिम प्रश्न आपके सामने है इनमें से कौन सा पक्षी अपना घोंसला नही बनाता? विकल्प है:

(ए) गोरैया (बी) राबिन (सी) कोयल (डी) बुलबुल !

संता ने थोड़ी देर सोचा फिर कहा मैं अपनी अंतिम लाइफलाइन का प्रयोग करना चाहता हूँ मैं अपने दोस्त बंता को फ़ोन करना चाहूँगा!

बंता को फोन लगाया गया बंता ने फोन उठाया!

हैलो बंताजी मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ कौन बनेगा करोड़पति से हमारे सामने आपके मित्र बैठे हैं संताजी जिनको आखिरी प्रश्न के उत्तर के लिए आपकी मदद चाहिए अगली आवाज आपके मित्र की!

संता बंता से: बंता इन में से कौन सा पक्षी अपना घोंसला नही बनाता? विकल्प है: (ए) गोरैया (बी) राबिन (सी) कोयल (डी) बुलबुल!

बंता अरे संता ये तो बहुत आसान है इसका जवाब है (सी) कोयल!

संता: क्या तुम्हें पूरा विश्वास है!

बंता: हाँ बिल्कुल!

अमिताभ: आपने अभी अपने मित्र से बात की क्या आप 50 लाख लेकर जाना चाहेंगे या फिर हमारे साथ खेलेंगे!

संता: मैं खेलूँगा मैं अपने मित्र के साथ जाना चाहूँगा!

अमिताभ: क्या यह आपका फाइनल जवाब है?

संता: जी हाँ!

अमिताभ: पक्का!

संता: पक्का!

अमिताभ: जी हाँ संता जी आपने बहुत अच्छा खेला और आपका जवाब (सी) कोयल बिल्कुल सही है और आप जीत गए है 1 करोड़ रूपए आपको बहुत बहुत बधाई संता ने थोड़ी देर वहां सेलिब्रेट किया!

संता अगले दिन वापिस लुधिआना आ गया आते ही अपने मित्र बंता से मिला दोनों ही काफी खुश थे फिर एक रेस्टोरेंट में जाकर बैठ गए!

संता ने बंता की ओर रूबरू होते हुए पूछा अरे यार तुम मुझे ये बताओ कि तुम्हें कैसे पता था कि कोयल अपना घोंसला नही बनाती?

बंता ने कहा यार वैरी सिम्पल, हर कोई जानता है कि कोयल तो घड़ी में रहती है!