इतना लम्बा जश्न!

एक शादीशुदा जोड़ा एक बहुत बढ़िया रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे!

पत्नी सामने वाले टेबल पर बैठे हुए आदमी को बड़ी गौर से देख रही थी जोकि लगातार शराब पिए जा रहा था!

उसके पति ने उसे उस आदमी को देखते हुए देखा और पूछा क्या तुम उस आदमी को जानती हो?

बिल्कुल जानती हूँ! वह मेरा पूर्व पति है और ये पिछले सात साल से पी रहा है जब से मैंने इसे छोड़ा है!

उसके पति ने कहा यह तो बड़ी आश्चर्यजनक बात है ...आज तक किसी ने भी इतना लम्बा जश्न नही मनाया होगा!