ब्याज का पैसा!

एक बार शिक्षक ने कक्षा में पप्पू से एक सवाल पूछा;

शिक्षक: अगर तुम्हारे पिता 10% के हिसाब से मुझसे 50,000 रुपए का लोन लेते हैं तो बताओ एक वर्ष बाद वह कितना पैसा वापस करेंगे?

पप्पू: एक भी नहीं!

शिक्षक: तुम गणित नहीं जानते क्या?

पप्पू: मास्टरजी मैं तो गणित जानता हूँ पर आप मेरे पापा को नहीं जानते!