प्यार और इश्क में फर्क!

एक बार शिक्षिका ने क्लास में बच्चों कि समझदारी जानने के लिए पूछा;

शिक्षिका: बताओ बच्चो,कि इश्क और प्यार में क्या फर्क है?

इस से पहले कि कोई बच्चा कुछ बोलता पप्पू खड़ा हुआ और बोला;

पप्पू: मैडम प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करती हो और इश्क वो है जो हम आपकी बेटी से करते है!