संता की चालाकी!

संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा;

संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?

डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपये!

संता बोला ठीक है, तो चलिए!

इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा!

वहां पहुँच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?

संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया!