जीतो का शक!
एक बार जीतो अपनी सहेली प्रीतो से मिलने उसके घर आती है।
जब दोनों सहेलियां आपस में बातें कर रही होती है तो जीतो कहती है, "प्रीतो मुझे लगता है मेरे पति संता का किसी के साथ चक्कर है और वो रोज़ घर के बाहर किसी लड़की से मिलते है"।
प्रीतो हैरानी से कहती है, "अच्छा तो अब तुम क्या करोगी"।
जीतो: करना क्या, मैं आज ही उनके पीछे अपने दोनों प्रेमिओं को लगा दूंगी और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लूंगी।