नर्क और स्वर्ग!

एक बार संता की प्रेमिका ने संता से बड़े ही रूमानी अंदाज़ में कहा।

प्रेमिका: जानू एक बात पूछूं तो क्या तुम उसका सही-सही जवाब दोगे?

संता: हाँ-हाँ पूछो।

प्रेमिका: अच्छा तो बताओ, अगर जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं तो शादी भी वहीं क्यों नहीं हो जाती?

संता कुछ देर सोचता रहा और बोला,"अरे बेवकूफ अगर वहां भी शादियां होने लगीं तो स्वर्ग, नर्क नहीं बन जाएगा क्या?"