यह कैसी इंसानियत?

एक चोर एक अमीर आदमी के घर में चोरी करने के लिए जाता है।

जब वह चोर तिजोरी के पास पहुंचता तो उसने देखा कि तिजोरी पर लिखा था, तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नहीं है।

452 नंबर प्रेस करके सामने वाला बटन दबाओ, तिजोरी अपने आप ही खुल जायेगी।

उस चोर ने जैसे ही बटन दबाया जोर से अलार्म बजा और पुलिस आ गई।

चोर जाते-जाते सेठ से बोला, तुम्हारी वजह से आज से मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है।