चोरी पर सीनाजोरी!
एक चोर रात के अंधेरे में एक कपड़ों की दुकान पर चोरी करने गया।
जैसे ही उसने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान का सामान समेटना शुरू किया, वहां पुलिस आ गयी और उसे पकड़ कर थाने ले गयी।
थाने पहुँच कर दरोगा ने उस चोर से पूछा।
दरोगा: क्यों बे तुझे चोरी करते हुए अपने बीवी बच्चों का ध्यान नहीं आया?
चोर: आया था साहब पर मैं मजबूर था।
दरोगा: मजबूर वो कैसे?
चोर: साहब मैं क्या करूँ, उस दुकान में लेडीज और बच्चों के कपड़े नहीं थे।