चोर भी डरते हैं!

एक बार एक अँधेरी सड़क पर एक चोर ने संता को रोक लिया और बोला।

चोर: तुम्हारी जेब में जो कुछ है फटाफट निकाल दो।

संता: भाईसाहब, ऐसा मत कीजिए, अगर मैं खाली जेब लेकर घर गया तो मेरी बीवी मुझे कच्चा चबा जाएगी।

चोर: और अगर मैं खाली हाथ घर पहुंचा तो मेरी बीवी क्या मुझे तल के खाएगी?