सच्चा प्यार!

एक दिन जीतो अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी कि संता ने उसे देखा और उसके बॉयफ्रेंड को मारने लगा।

यह देख जीतो बोली, "मार गधे को, अपनी बीवी को तो घूमाता नहीं और दूसरे की बीवी घूमाने ले आता है।"

इतने में बॉयफ्रेंड को भी गुस्सा आ गया और वह भी संता की जमकर पिटाई करने लगा।

संता को पिटते देख जीतो बोली, "मार कमीने को न तो खुद घूमाने ले जाता है और किसी और को घूमाने देता है।"