संता: यार, मेरी बीवी ने तो मेरी जान खा रखी है पिछले हफ्ते उसने मुझसे 200 रुपये मांगे, परसों 500 मांगे, कल 1000 मांग रही थी और आज तो 2000 रुपये मांग लिए। बंता: कमाल है आखिर इतने पैसों का वह करती क्या है? संता: पता नहीं आज तक तो मैंने दिए नहीं।