नहले पे दहला!

एक बार संता और बंता पार्क में बैठे अपनी शादी के बारे में बातें कर रहे थे।

बंता : यार संता एक बात बता कि मैं ऐसा क्या करूँ कि मैं तेरी शादी के बाद मैं तेरी बीवी को फिल्म दिखाने को लेकर जाऊं और तू नाराज़ भी ना हो?

संता खुश होते हुए, " तू मेरी शादी अपनी बहन के साथ करा दे।