गर्लफ्रेंड का फ़ोन!

एक बार एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, फोन बॉयफ्रेंड के भतीजे ने उठाया।

लड़की ने प्यार से कहा,"जरा अपने अंकल को फोन देना।"

बंटी ने पूछा,"मैं उन्हें आपका क्या नाम बताऊं?"

लड़की ने इतरा कर कहा, "उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है।"

बंटी बोला,"लेकिन फोन में तो आपके नंबर के आगे आइटम नंबर 3 लिखा है।"