बेचारा पति!
पत्नी ने शादी के कुछ दिन बाद जब रसोई घर में खाना बनाया तो अनुभव ना होने
के कारण खाने में मिर्च ज्यादा डाल दी।
पति बेचारा अज़ीब सा मुंह बनाकर खाने लगा तो पत्नी ने पूछा,
"क्या हुआ, खाना अच्छा नहीं बना क्या?"
पति: नहीं-नहीं खाना तो बहुत अच्छा बना है।
पत्नी: तो फिर आपकी आँखों में आँसू क्यों आ रहे हैं?
पति: अरे, यह तो ख़ुशी के आँसू हैं।
पत्नी: फिर आपने खाना क्यों छोड़ दिया?
पति: बस मैं मज़बूर हूँ। इतनी ख़ुशी मैं बर्दाशत नहीं कर पा रहा!