मैं भी नेता बन जाऊं!

2G, 3g, CWG, सब कुछ चट कर जाऊं,

एक चुनाव मुझे जीता दे बस संसद में चढ़ जाऊं,

देश का सारा रूपया-पैसा लूट कर घर ले आऊं,

गांधी का फ़ोटो लटका कर दफ्तर बड़ा बनाऊं,

काले धन से फिर चंदन की माला उस पर चढ़ाऊँ,

मोबाइल की घण्टी में फिर देश भक्ति गीत सुनाऊं,

रिश्वत की बहती गंगा में डुबकी रोज़ लगाऊं,

गाड़ी बड़ी सी ले आऊं, सैर विदेश की कर आऊं,

बस एक मुझे तू मौका दे दे, पीढ़ी तक तर जाऊं,

माँ एक खादी की चादर दे दे, मैं भी नेता बन जाऊं!