अस्पतालों की सैर!
संता: मैं दुनियां के सारे अस्पतालों में हो कर आ चूका हूँ।
बंता: नहीं, तुम अभी तक एक अस्पताल में हो कर नहीं आए होगे।
संता: हो ही नहीं सकता, तुम उस अस्पताल का नाम बताओ।
बंता: जनाना अस्पताल।
संता: अरे यार, वहाँ तो मैं पैदा ही हुआ था।