पड़ गयी ठंड!

टीचर: अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?

लड़का: सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।

टीचर: अगर वह वहां भी आ जाए तो?

लड़का: तो मैं पानी में कूद जाऊंगा?

टीचर: और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?

लड़का: सर, पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी तरफदारी किये जा रहे हो?