सबसे बड़ा दुःख!

डॉक्टरः मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने धरती पर बहुतों का इलाज किया है।

चौकीदारः चलो नर्क जाओ, वहीं सबका इलाज करना।

वकीलः मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने लोगों को इंसाफ दिलाया है।

चौकीदारः जाकर नर्क में झगड़ों का निपटारा करो।

एक आदमीः भाई मैं शादीशुदा हूं, जहाँ कहोगे रह लूंगा।

चौकीदार (आंसू पोंछते हुए): पगले रुलाएगा क्या? चल जा स्वर्ग में कुछ दिन चैन से रह।