कोई दिलचस्पी नहीं!

पठान ने कस्टमर केयर मे फोन किया।

लड़की ने फोन उठाया: सर आपका स्वागत है मैँ आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ?

पठान (थोड़ा आराम से): मुझसे शादी करोगी?

लड़की: सर आपका गलत नंबर लग गया है।

पठान: ना सही लगा है प्लीज बताओ ना।

लड़की: मुझे आप में कोई दिलचस्पी नहीं है।

पठान: अरे सुनो तो अरेँज मैरिज पर स्विट्जरलैँड का और लव मैरिज पर सिँगापुर का हनीमून प्लान है।

लड़की: मुझे आपसे शादी करने की कोई दिलचस्पी ही नही है, अपने प्लान अपने पास रखो।

पठान: अजी सुनो तो, हिँदू फंक्शन वैडिँग पर डायमंड नैक्लेस दूँगा, मुस्लिम पर झुमके और क्रिस्चियन वैडिँग की तो सोने के कंगन।

लड़की: चुप करो मुझे कोई दिलचस्पी ही नहीँ है आप में|

पठान: अब समझ आया मेरा दर्द, रोज मुझे फोन और मैसेज कर कर के क्या क्या ऑफर देते हो जिनमे मेरी कोई दिलचस्पी नहीं होती!